Right Answer : (1)
तपेदिक ( T.B. ) नामक रोग माइकोबैक्टीरियम ट्यूबर कुलोसिस ( Mycobacterium tuberculosis ) जीवाणु द्वारा होता है , इसे यक्ष्मा भी कहा जाता है । पीलिया ( Jaundice ) नामक रोग में , पीला बिलरूबिन रक्त में ही रहकर पूरे शरीर में फैल जाता है क्योंकि पित्ताशय से पित्तवाहिनी में पित्त का मार्ग अवरुद्ध हो जाता है , इसमें त्वचा एवं आंखें पीली पड़ जाती हैं । चेचक ( Small Pox ) , " Variola Virus " के कारण होता है । मम्प्स ( गलसुआ ) , मम्प्स विषाणु ( Mumps Virus ) के कारण होता है ।
