Right Answer : (2)
वे सभी गैसें आदर्श गैसें ( ideal gases ) कहलाती हैं जो आदर्श गैस समीकरण PV = nRT का अनुसरण करती हैं । जहां P → दाब , V- आयतन , T- ताप , n- गैस के मोलों की संख्या एवं R- आदर्श गैस नियतांक होता है । सभी अक्रिय गैसें आदर्श गैस होती हैं । जैसे - हीलियम ( He ) , नियॉन ( Ne ) , ऑर्गन ( Ar ) , क्रिप्टॉन ( Kr ) , जीनॉन ( Xe ) , रेडॉन ( Rn ) इत्यादि जबकि सिलिकॉन ठोस अवस्था में पाया जाने वाला तत्त्व है ।
