Right Answer : (1)
जल एक ध्रुवीय विलायक है जिसमें वही यौगिक या अणु घुलते हैं जिनकी प्रवृत्ति ध्रुवीय हो । सभी विद्युत संयोजी पदार्थ ध्रुवीय होते हैं , एवं जल में विलेय होते हैं । उपर्युक्त विकल्पों के पदार्थ सहसंयोजी हैं जिसमें NH
3 एवं HCl ध्रुवीय हैं जिनका द्विध्रुव आघूर्ण क्रमशः 1.44 एवं 1.03 डाइन है । CO
2 एवं N
2 अध्रुवीय हैं जिनका द्विध्रुव आघूर्ण शून्य है किंतु CO
2 को जल में घोलने पर कार्बोनिक अम्ल ( H
2CO
3 ) बनता है और CO
2 जल में घुल जाती है । N
2 अध्रुवीय ( Non - polar ) है और घुलती नहीं है ।
