✎
By
Sine
Home
Gov. Job
Result
Admit Card
Gov. Scheme
Quiz
NCERT
✎ By Sine
www.bysine.com
Home
Gov. Job
Result
Admit Card
Gov. Scheme
Quiz
NCERT
Chemistry
→
तत्त्वों का वर्गीकरण
Part - 6
(1).
एक तत्त्व XCI
3
X
2
O
5
और Ca
3
X
3
सूत्र वाले यौगिक बनाता है , लेकिन XCI
5
नहीं बनाता है निम्नलिखित से कौन - सा तत्त्व X हो सकता है ?
(1). B
(2). Al
(3). N
(4). P
Right Answer : (3)
नाइट्रोजन परमाणु में 3 अयुग्मित इलेक्ट्रॉन की उपस्थिति के कारण यह तीन सह - संयोजन बंध बनाता है , इस प्रकार नाइट्रोजन से बने यौगिक NCI
3
, N
2
O
5
और Ca
3
N
2
होंगे । लेकिन इसका यौगिक संभव नहीं है ।
0
0
0
0
0
0
(2).
सूखी बर्फ है
(1). बर्फ धूल
(2). द्रवित H
3
(3). द्रवित नाइट्रोजन
(4). ठोस CO
2
Right Answer : (4)
ठोस कार्बन डाइऑक्साइड ( CO
2
) (Dry ice ) कहा जाता है । शुष्क बर्फ का परिशोधन- 78.5 ° C ताप पर पृथ्वी के वायुमण्डलीय दाब पर किया जाता है । इसका उपयोग हिमाच्छादित खाद्य पदार्थ को परिरक्षित करने में किया जाता है ।
0
0
0
0
0
0
(3).
ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम क्या है ?
(1). कैल्शियम हाइपोक्लोराइड
(2). सोडियम कार्बोनेट
(3). सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(4). कैल्शियम कार्बोनेट
Right Answer : (1)
ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम कैल्शियम हाइपोक्लोराइड है । वस्तुतः यह कैल्शियम का ऑक्सीक्लोराइड होता है । इसका रासायनिक सूत्र- Ca ( OCI ) CI या CaOCl
2
होता है । इसे शुष्क बुझे हुए चूने पर क्लोरीन प्रवाहित करके प्राप्त करते
0
0
0
0
0
0
(4).
पानी का टैंक साफ करने के लिए सफाई कर्मचारी एक सफेद पदार्थ का प्रयोग करता है । पदार्थ में क्लोरीन की तेज गंध होती है । वह पदार्थ है
(1). बुझा चूना
(2). बेकिंग पाउडर
(3). साधारण नमक
(4). ब्लीचिंग पाउडर
Right Answer : (4)
उपर्युक्त पदार्थ के निम्न लक्षण हैं
( 1 ) सफेद रंग
( 2 ) क्लोरीन की तेज गंध
इन लक्षणों के आधार पर उपर्युक्त पदार्थ ब्लीचिंग पाउडर है । ब्लीचिंग पाउडर सफेद ( हल्का पीलापन युक्त ) चूर्ण होता है । इसका प्रयोग पेय जल के निष्कीटन ( Sterilisation ) में होता है । वायु खुला छोड़ देने पर इससे धीरे - धीरे क्लोरीन गैस निकलती है । इसका सबसे महत्त्वपूर्ण गुण इसकी विरंजन क्षमता है । में
0
0
0
0
0
0
(5).
विरंजक चूर्ण का सूत्र क्या है ?
(1). CaOCl
2
(2). Ca ( OCI ) Cl
(3). CaOH
(4). CaCl
2
Right Answer : (1)
विरंजक चूर्ण ( Bleeching Powder ) का रासायनिक सूत्र CaOCI
2
है । यह रोगाणुनाशी के रूप में जल को शुद्ध करने में तथा विरंजक के रूप में प्रयुक्त किया जाता है ।
0
0
0
0
0
0
(6).
दियासलाई के विनिर्माण में प्रयुक्त मूलतत्त्व होता है
(1). फॉस्फोरस
(2). मैगनीशियम
(3). सिलिकॉन
(4). सल्फर
Right Answer : (1)
दियासलाई के विनिर्माण में लाल फॉस्फोरस का प्रयोग किया जाता है । लाल फॉस्फोरस सफेद फॉस्फोरस से कम क्रियाशील है । यह साधारण ताप पर वायु द्वारा ऑक्सीकृत नहीं होता है ।
0
0
0
0
0
0
(7).
मैगनीशियम बाइकार्बोनेट का सूत्र क्या है ?
(1). MgCO
3
(2). MgHCO
3
(3). Mn ( HCO
3
)
2
(4). Mg ( HCO
3
)
2
Right Answer : (4)
मैग्नीशियम बाइकार्बोनेट का सूत्र Mg ( HCO
3
)
2
है | इसके कारण जल में कठोरता विद्यमान रहती है ।
0
0
0
0
0
0
(8).
वाशिंग सोडा है
(1). सोडियम बाइकार्बोनेट
(2). सोडियम सल्फेट
(3). सोडियम कार्बोनेट
(4). विरंजक चूर्ण
Right Answer : (3)
सोडियम कार्बोनेट डिहाइड्रेट ( Na
2
CO
3
10H
2
O ) को वाशिंग सोडा कहा जाता है । इसका उपयोग वाशिंग सोडा के रूप में जल मृदुकरण में तथा लाण्ड्रियों में एवं कांच , कास्टिक सोडा , साबुन पाउडरों आदि के निर्माण में होता है ।
0
0
0
0
0
0
(9).
भारी जल का अणुभार है
(1). 10
(2). 20
(3). 30
(4). 40
Right Answer : (2)
ड्यूटीरियम ( भारी हाइड्रोजन ) के ऑक्साइड ( D
2
O ) को भारी जल कहते हैं ।
D
2
O का अणुभार = 2 × 2 + 16 = 4 + 16 = 20 भारी जल का उपयोग नाभिकीय विखण्डन ( Nuclear Fission ) की प्रक्रियाओं में मंदक ( Moderator ) के रूप में होता है ।
0
0
0
0
0
0
(10).
समुद्री जल में किस तत्त्व की प्रचुरता है ?
(1). सोडियम
(2). क्लोरीन
(3). आयोडीन
(4). पोटेशियम
Right Answer : (2)
समुद्री जल में विभिन्न लवण पाए जाते हैं जिसमें सर्वाधिक मात्रा सोडियम क्लोराइड ( NaCl ) या सामान्य लवण या खाने के नमक की होती है । NaCl के एक अणु में Na की मात्रा 23 तो CI की मात्रा 35.5 होती है । अतः स्पष्ट है कि समुद्री जल में क्लोरीन तत्त्व की प्रमुखता है ।
0
0
0
0
0
0
तत्त्वों का वर्गीकरण
Part - 1
Part - 2
Part - 3
Part - 4
Part - 5
Part - 6
Part - 7
Chemistry
परमाणु संरचना
गैस के नियम
तत्त्वों का वर्गीकरण
Current Affairs
82 Qu.
Current Affairs
82 Qu.
Math
3 Qu.
Physics
100 Qu.
Chemistry
216 Qu.
Biology
104 Qu.
History
97 Qu.
Geography
101 Qu.
Reasoning
0 Qu.
About
Disclaimer
Pyivacy
www.bysine.com