Right Answer : (4)
गुणसूत्रों पर स्थित डी.एन.ए. की बनी वह अति सूक्ष्म संरचनाएं जो आनुवांशिक लक्षणों का धारण एवं एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में उनका स्थानान्तरण करती हैं , जीन कहलाती हैं । जीन आनुवांशिकता की मूलभूत शारीरिक इकाई है , अर्थात इसी से हमारी आनुवांशिक विशेषताओं की जानकारी होती है , जैसे हमारे बालों का रंग क्या होगा , आंखों का रंग कैसा होगा या हमें कौन - सी बीमारियां हो सकती हैं ।
