Right Answer : (4)
जन्तु कोशिका तथा पादप कोशिका में महत्त्वपूर्ण अन्तर यही है कि पादप कोशिका में कोशिका भित्ति पाई जाती है , किन्तु जन्तु कोशिका में कोशिका भित्ति नहीं पाई जाती है । दूसरा अन्तर यह है कि हरे पौधों की वनस्पति कोशिका में लवक ( Plastids ) पाया जाता है , जन्तु कोशिका में नहीं । यह तीन प्रकार का होता है ( 1 ) हरित लवक ( Chloroplast ) , ( 2 ) अवर्णी लवक ( Lencoplast ) , तथा ( 3 ) वर्णी लवक ( Chromoplast ) ।
