Right Answer : (4)
एम . जे . स्लाइडेन ( M.J. Schlieden ) तथा टी . श्वान ( T. Schwann ) नामक वैज्ञानिकों ने सन् 1839 में कोशिका सिद्धान्त ( Cell Theory ) दिया था , जिसके अनुसार सभी जीव कोशिकाओं से बने होते हैं । लुई पॉश्चर ने पाश्चुरीकरण की क्रिया की खोज की थी । रॉबर्ट हुक ( Robert Hooke ) नामक वैज्ञानिक ने सन् 1665 में कोशिका की खोज की थी ।
