Right Answer : (1)
वायुमण्डल में स्थित कुछ प्रमुख गैसें - लघु तरंगदैर्ध्य वाली सौर विकिरणों को पृथ्वी के धरातल तक आने देती हैं , परंतु पृथ्वी से निकलने वाली दीर्घ तरंगीय विकिरणों को अवशोषित कर लेती हैं । इस कारण वायुमण्डल पृथ्वी के औसत तापमान को 35 ° सेल्सियस के आस - पास बनाए रखता है । इस घटना को ही हरित गृह प्रभाव ( Green House effect ) कहते हैं । इसके लिए उत्तरदायी प्रमुख गैसें हैं- कार्बन डाइऑक्साइड , मीथेन , नाइट्रस ऑक्साइड , क्लोरोफ्लोरो कार्बन , ओजोन , सल्फर डाइऑक्साइड तथा जलवाष्प वर्तमान में वातावरण में कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा में वृद्धि तथा ओजोन क्षरण के कारण वातावरण के तापमान में निरंतर वृद्धि हो रही है । इसे ही ग्लोबल वार्मिंग कहते हैं ।
